AI से सबसे बड़ा खतरा! AI से कौन-कौन सी नौकरियां जाएंगी। Microsoft की नई रिपोर्ट चौंकाने वाली है!
AI से सबसे बड़ा खतरा! AI से कौन-कौन सी नौकरियां जाएंगीपत्रकारों समेत 40 नौकरियां खतरे में, Microsoft की नई रिपोर्ट चौंकाने वाली है!—नई दिल्ली:

AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बढ़ता दायरा अब नौकरियों के लिए खतरे की घंटी बनता जा रहा है।
Microsoft Research की एक ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, 40 ऐसे प्रोफेशन हैं जो AI के चलते सबसे ज्यादा खतरे में हैं — और हैरानी की बात ये है कि पत्रकारिता (Journalism) इस लिस्ट में सबसे ऊपर है।Microsoft की इस रिपोर्ट में अमेरिका के जॉब मार्केट को ध्यान में रखकर अध्ययन किया गया है, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर दुनिया भर में AI को लेकर कोई सख्त नियम नहीं बने, तो यह असर दुनियाभर के विकसित और विकासशील देशों में भी साफ दिखाई देगा।
Microsoft के सीनियर रिसर्चर किरन टॉमलिंसन ने इस रिपोर्ट को लेकर कहा।
“हमारी स्टडी ये जांचती है कि किन-किन नौकरियों में AI चैटबॉट्स का सही और असरदार इस्तेमाल हो सकता है।
हमने एक ‘AI applicability score’ तैयार किया है, जो ये बताता है कि AI की क्षमताएं किन-किन प्रोफेशनल टास्क्स से मेल खाती हैं। इसका मकसद यह समझना है कि AI कैसे काम करने के तरीके को बदल सकता है — ना कि सीधे तौर पर जॉब्स को खत्म करना।
“रिपोर्ट के मुताबिक, AI सबसे ज्यादा उन कामों में उपयोगी साबित हो रहा है जिनमें रिसर्च, लेखन और कम्युनिकेशन की ज़रूरत होती है। हालांकि, रिसर्च टीम का साफ कहना है कि अभी तक ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि AI पूरी तरह से किसी एक प्रोफेशन को अकेले ही संभाल सकता है।
टॉमलिंसन ने आगे जोड़ा,AI के तेजी से अपनाए जाने के साथ-साथ हमें इसके सामाजिक और आर्थिक प्रभावों को भी लगातार स्टडी करना होगा।
“तो किन नौकरियों पर मंडरा रहा है खतरा?
रिपोर्ट में जिन 40 जॉब्स को खतरे में बताया गया है, उनमें से कई व्हाइट-कॉलर प्रोफेशन हैं। इनमें पत्रकार, ट्रांसलेटर, टेक्निकल राइटर्स, टेलीमार्केटर्स, कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव्स जैसी नौकरियां शामिल हैं — यानी वो काम जहां सोचने, लिखने और बात करने की स्किल्स का इस्तेमाल होता है।
और कौन सी नौकरियां हैं फिलहाल ‘सेफ ज़ोन’ में?
रिपोर्ट के अनुसार, अभी कुछ जॉब्स ऐसी हैं जहां AI का असर बहुत कम दिख रहा है। इनमें इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, कंस्ट्रक्शन वर्कर, कारपेंटर और दूसरी फिजिकल लेबर से जुड़ी नौकरियां शामिल हैं। AI भले ही दिमाग वाला काम कर सकता है, लेकिन हाथों से काम करने वालों की जगह लेना फिलहाल इसके बस की बात नहीं है।-
–निष्कर्ष: – Microsoft की इस रिपोर्ट से साफ है कि AI का प्रभाव धीरे-धीरे वर्कप्लेस की शक्ल बदल रहा है। जरूरी है कि हम न सिर्फ टेक्नोलॉजी को अपनाएं, बल्कि इससे जुड़ी चुनौतियों को भी गंभीरता से समझें। आने वाला वक्त उन्हीं का होगा जो खुद को लगातार अपग्रेड करते रहेंगे।आपकी नौकरी कितनी सुरक्षित है? क्या आप तैयार हैं AI युग के लिए?
Post Comment